सन रोज संस्थान ने अपने 29वें स्थापना दिवस पर सभी सदस्यों को दी बधाई

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- सफलता के लिए परिश्रम एवं लगन जरूरी है। हम विचारों से मानव हैं, मानवता ही हमारी सभ्यता है और सभ्यता ही दूसरों की सेवा करना हमें सिखाया है। जनहित और समाज हित कार्यों को करते हुए संस्थान ने जिस प्रकार आज 29 वर्ष पूरा किया है वह बधाई का पात्र है।

उक्त बातें बंधन मैरिज हाउस में सन रोज संस्थान द्वारा आयोजित संस्थान के 29वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ0 सत्या पांडेय ने कही। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक एवं चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि कर्म ही हमारी पहचान और धर्म है। संगठन को नियम, आपसी तालमेल एवं एकता से ही लम्बे समय तक संचालित किया जा सकता है। किसी भी कार्यक्रम की सफलता में जनरल सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान होता है। संस्था के उद्देश्य रूपी कार्यों को हर सदस्य अपना कर्म व धर्म समझ कर तो जन व समाज हित में किये गए सभी आयोजन सार्थक होंगे। अस्थाना ने संस्थान के विगत कार्यों को संक्षेप में बताया और 29वें स्थापना दिवस पर सभी सदस्यों को बधाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। 29वां स्थापना दिवस अतिथियों एवं सदस्यों के द्वारा केक काटकर मनाया गया। अवसर पर वंदिता श्रीवास्तव ने भजन अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक राम दरश शर्मा ने भोजपुरी गीत प्रस्तुत किया तथा संस्था में बेहतरीन कार्य एवं उत्थान के लिए माधुरी सोनकर एवं देश दीपक को बैच लगाकर व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक एवं चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना, संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता, निदेशक शाहब तारिक, सचिव उमेश चंद, सदस्य देशदीपक, माधुरी  सोनकर जया पांडेय, दिव्य अस्थाना, राहुल शर्मा, देव अस्थाना, गौतम लाल श्रीवास्तव, पूर्व दर्शनानंद श्रीवास्तव, हरी कुमार, जाह्नवी श्रीवास्तवा, अनीश, देशबंधु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Posted By:- Amitabh Chaubey