पीड़ित महिलाओं को कानूनी जानकारी के सिखाए गुर

UP Special News

उरई (जनमत):- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा उरई शहर के लहरिया पुरवा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम का किया गया आयोजन। लहरिया पुरवा की महिलाओं व बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर की टीम ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहाँ रखनी है तथा उनके लिए कौन-कौन सी सुविधाएँ सरकार द्वारा संचालित है | इसके बारे में विस्तार से उपस्थित महिलाओं को बताया साथ ही बेटियाँ किसी पर बोझ नहीं है बेटियों के जन्म पर हर्ष बनाने की आवश्यकता है |

बेटियाँ शिक्षित होंगी तो समाज प्रगति करेगा । प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, दंपति पुरस्कार योजना ,181 महिला हेल्पलाइन तथा अन्य समस्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया तथा उन्हें अवगत कराया कि यदि आपके साथ कोई परेशानी है तो वन स्टॉप सेंटर पर आकर परामर्श की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं । हमारा विभाग आपकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार है। बेटियों को स्कूल भेजिए ताकि वह शिक्षित हो और नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। आज के कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से रागिनी ,प्रवीणा, नीतू ने प्रतिभाग किया तथा महिलाओं व बेटियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के साथ-साथ अन्य समस्त योजनाओं की जानकारी बाल विवाह को रोके समाज में गिरते हुए लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध आवाज उठाएँ तथा बच्चों को नशे से दूर रखें आदि कई संबोधनो के साथ आज के इस जन जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया ।

Reported By :- Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra