गैस रिसाव से बिगड़े श्रमिक सहित कई के “हालात”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले में रात को कोल्ड स्टोरेज में ट्रक की टक्कर से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव से आस-पास रहने वाले लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम,एसपी ने कोल्ड स्टोरेज के आपस के क्षेत्र को खाली कराते हुए गैस रिसाव से हालत बिगड़े श्रमिक सहित चार लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों के मुताबिक सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। डीएम के मुताबिक गैस रिसाव बंद हो गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है।

फतेहपुर जिले के थरियांव थाने के बहरामपुर स्थित शंकर वरदानी कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार रात 12 बजे के करीब अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिससे आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई और घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची डीएम श्रुति और एसपी राजेश सिंह ने क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराकर आसपास के 500 मीटर के क्षेत्र को खाली कराया और रिसाव से हालत बिगड़े श्रमिक सहित चार लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है,डॉक्टरों के मुताबिक सभी चार लोग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही । गैस रिसाव से 68 वर्षीय राम सिंह निवासी कैथ पुरवा थाना थरियांव ,65 वर्षीय अमृत लाल निवासी लोधीनगर थाना थरियांव ,65 वर्षीय अर्धितिलाल निवासी बहरामपुर थाना थरियांव,45 वर्षीय सुरेश निवासी लाडलुपुर थाना हथगाम की हालत बिगड़ी थी। जिसके बाद डीएम ,एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना और सीएमएस को सख्त निर्देशित किया की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों की निगरानी डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार की जाए। डीएम श्रुति के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों की हालत खतरे के बाहर है और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है ।

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..