शिक्षिका ने बच्चों से कराई सेवा, की गई निलंबित

UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई के विकास खण्ड बावन के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने की बजाय बच्चों से सेवा करवाने हाथ दबवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।आराम तलब शिक्षिका ने बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लास रूम को आरामगाह और बच्चों को सेवादार बना लिया।वायरल वीडियो में शिक्षिका बच्चों को धमकाकर क्लासरूम में ही उनसे हाथ दबवाती हुई नजर आ रही हैं।ऐसे में शिक्षिका के बच्चों को सेवादार बनाकर आराम फरमाने के इस शाही अंदाज का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

इस मामले में बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।बीएसए ने बताया कि मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी। वायरल वीडियो हरदोई जिले के विकासखण्ड बावन के प्राथमिक विद्यालय पोखरी का है,जहां शिक्षिका के क्लास रूम में बच्चों को सेवादार बनाकर सेवा करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।दरअसल विद्यालय में शिक्षिका उर्मिला सिंह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं,बताया जा रहा है कि उर्मिला सिंह क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की वजाय उन्हें धमकाकर उनसे अपनी सेवा करवाती हैं,विद्यालय की शिक्षिका बच्चों को धमकाकर उनसे हाथ और पैर दबवाती है।

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि क्लास रूम में कुर्सी पर बैठी आराम तलब शिक्षिका का एक बच्चा उनके हाथ दबाने के काम मे  लगा हुआ है।यही नहीं शिक्षिका बीच-बीच में बच्चों को धमकाती हुई भी नजर आ रही है।क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की बजाय सहायक अध्यापक उर्मिला सिंह बच्चों को धमका कर उनसे हाथ पैर दवबाकर सेवा करवाती हैं।शिक्षिका के क्लासरूम में बच्चों को धमकाकर शाही अंदाज में सेवादारी करवाने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey