वामपंथ कांग्रेसवाद और समाजवाद से नही रामराज से चलेगा देश;- भूपेंद्र चौधरी

UP Special News राजनीति

हरदोई (जनमत):- केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने की जनसभाओं के क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने हरदोई लोकसभा के अंतर्गत सवायजपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया और मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी सरकार का संकल्प है कि भारत रामराज्य से चलेगा उन्होंने धार्मिक भावनाओं को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा की पिछली सरकार ने हम लोगों की धार्मिक यात्रा और कर्मकांड के ऊपर प्रतिबंध लगाने की कोशिश करती थी लेकिन आज हमारी सरकार हम लोगों की धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने का काम करती है उन्होंने पूर्व में रही समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी तीखा हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने भी विवादित बयान देते हुए पटना में विपक्षी दलों की होने वाली मीटिंग को खलनायको की मीटिंग बताया|

सवायजपुर कसबे में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा –आगे ले जाने के लिए जो हमारा पार्टी का संकल्प था न  देश वामपंथ से चलेगा ना देश कांग्रेशवाद से चलेगा ना देश समाजवाद से चलेगा हमारा देश रामराज से चलेगा इस संकल्प को हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं आप देखते थे जिस प्रकार से हमारी परंपरा हमारी आस्था हमारे तीज त्यौहारों को लोग प्रतिबंधित करने का काम करते थे उनके समय में हमारी धार्मिक यात्रा निकलती थी किस प्रकार से उन पर पथराव होता था किस प्रकार से उन्हें रोकने का काम किया जाता था हमारे जो धार्मिक स्थान है लोग उनकी यात्राओं पर ना जाएं हमारे तीज त्यौहारों और पर्वों को लोग ना मनाए इस प्रकार का काम सरकारें करती थी लेकिन भाइयों बहनों आज हमारी सरकार का कमिटमेंट है हमने अपनी आस्था को अपनी परंपरा को हमारी विरासत है उस विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है आज दुनिया का सबसे ज्यादा पर्यटन जहां होगा सबसे ज्यादा यात्री धार्मिक यात्री जहां आएंगे भाइयों बहनों वह अयोध्या का भव्य मंदिर निर्माण होने के बाद हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि जनवरी माह में भगवान श्री राम भगवान श्री राम लला अपने मूल स्थान पर विराजमान हो जाएंगे यह हमारे लिए गर्व की बात है|

बाबा विश्वनाथ का कारीडोर माता विंध्यवासिनी का कारी डोर बाबा केदारनाथ का कारी डोर यह सारे ऐसे स्थान हैं जो पुरानी सरकार ने उपेक्षा का शिकार हुए आज कावड़ यात्रियों को रोकने का काम नहीं होता है आज डीजे पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है आज कावड़ यात्रियों पर भाइयों बहनों सरकार फूलों की वर्षा करती है हम अपनी यात्राओं के धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने का काम हमारी सरकार करती है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा समाजवादी पार्टी की सरकार के समय उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी अराजकता,  बेईमानी ,भ्रष्टाचार और किस प्रकार से माफिया तंत्र गरीबों के अधिकारों को लूटने का काम करता था उनके हको पर डकैती डालने का काम करता था लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने इस पर प्रभावी काम किया माफियाओं के चाहे संगठित अपराधों चाहे माफियाओं के अलग-अलग गैंग हो हमने सब पर कार्रवाई करके उन्हें दंडित करने का काम किया है नियमों के अनुसार जो व्यवस्था आप देखते होंगे जो बड़े-बड़े अपराधी मुख्तार अंसारी जैसे लोग 35 -35 40- 40 साल लोगों पर केस चलते थे लेकिन भाइयों बहनों ट्रायल नहीं होता था कोई गवाही देने नहीं आता था|

लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प के कारण ही पहली बार इन अपराधियों को सजा होने का काम अदालत कर रही है भाइयों बहनों यह निश्चित रूप से बहुत बड़े गर्व की बात है उत्तर प्रदेश 2012 से पहले 2012 से 17 तक दंगो के प्रदेश के रूप में जाना जाता था दंगों की श्रखला खड़ी हो गई थी और तत्कालीन सरकार दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थी लेकिन भाइयों बहनों आज कोई भी 2017 के बाद एक भी दंगा नहीं हुआ है एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ है यह हमारे लिए गर्व की बात है। पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहाकि निश्चित रूप से हमारी आस्था परंपरा हमारी संस्कृति को ध्यान में रखकर राज्य सरकार काम कर रही है और हम लोगों को जनता ने चुना है और हमारा जो कमिटमेंट है सरकार उसे पूरा कर रही है।विपक्षी मीटिंग को लेकर कहा विपक्ष 2017 और 2019 में भी गठबंधन में थे 2022 में भी थे यह जनता के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है और इनके सरकारों ने कोई काम नहीं किया और हम अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में हैं मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो 9 वर्षों में काम किए हैं हम लगातार हमारी पूरी पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर इस प्रदेश की देश की महान जनता के बीच में।भारतीय जनता पार्टी का संकल्प सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं भय का वातावरण पैदा करने का लोगों को डरा कर वोट प्राप्त करने का काम हमेशा विपक्षी दलों को लोगों ने किया है अब वातावरण बदल रहा है अब माहौल बदला है अब देश की जनता मोदी के साथ है अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

अखिलेश यादव के बयान पर कहा अखिलेश यादव सपने देखते हैं 2019 और 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन था 400 से ज्यादा सीटें जीत रहे थे प्रदेश की जनता ने उन्हें सिखा दिया और उनके सपनों को समाप्त करने का काम 2024 की 2024 जनता कर देगी।जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने विवादित बयान देते हुए कहा प्रधानमंत्री पूरे विश्व में हिंदुस्तान का नाम लिख रहे हैं दूसरी तरफ पटना में खलनायको की मीटिंग हो रही है जितने देश के खलनायक हैं जो नहीं चाहते देश का विकास हो जिनका सिर्फ एक नारा है मोदी हटाओ और मोदी जी का एक नारा है गरीबी हटाओ बोलो किसके साथ रहोगे तुम लोग आज जो लोग मोदी जी के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं वह अगर अपने कद को शीशे में देख ले अब हो सकता है कि मेले में शीशा आता हो जिसमें फोटो लंबी दिखने लगती है तिरछी मोटी वह शीशा देख लिया होगा लेकिन अगर असली शीशा देख लेते होते तो शायद मोदी जी से लड़ने की कोई इच्छा शक्ति नहीं रखते।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey