योगी सरकार के पांचवे दीपोत्सव को बेहद खास रूप में मनाए जाने की कवायद शुरू

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- योगी सरकार का पांचवा दीपोत्सव को बेहद खास रूप में मनाए जाने की कवायद शुरू हो गई। इस कड़ी में अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर श्रीराम शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जो अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व अयोध्या के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। जिसके लिए रामायण के प्रसंगों पर 11 झांकियों को सजाया जा रहा है| अयोध्या साकेत महाविद्यालय में तैयार हो रही 11 झांकियों को अलग अलग प्रसंगों पर तैयारी किया जा रहा है।

जिसमें पुत्रयेष्ठि यज्ञ, गुरुकुल शिक्षा, राम सीता विवाह, अहिल्या उद्धार, पंचवटी, रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, केवट प्रसंग, राम दरबार, सबरी राम मिलाप, लंका दहन व प्रसंग होगा। इन प्रसंगों के माध्यम से देश दुनिया में राम राज्य परिकल्पना को दर्शाये जाने के साथ संदेश दिया जाएगा। जिसको लेकर साकेत महाविद्यालय में तैयारियां की जा रहीी हैं जिसको लेकर 11 बड़े वाहनों पर झांकियों को सजाया जा रहा है।

इन झांकियों को सजाने का काम कर रहे लखनऊ से आए ठेकेदार मनीष द्विवेदी का कहना है कि 4 वर्षों से शोभा यात्रा को तैयार कर रहे हैं। श्रीराम शोभायात्रा बहुत ही खास शुरू से मनाए जाने की तैयारी है। जिसको लेकर 11 झांकियां सजाई जा रहा है। और दिन रात मेहनत कर 1 सप्ताह में इस पूरे कार्य को पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद इसका रियल होगा 3 नवंबर को झांकी की प्रस्तुति की जाएगी।

दरसअल अयोध्या में छह दिवसीय दीपोत्सव के दौरान 3 नवंबर को साकेत महाविद्यालय से सुबह 9:00 बजे श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी इस दौरान विभिन्न क्षेत्र से आए लोक नृत्य डांडिया नृत्य सहित कई कलाकार सड़कों पर नृत्य करते हुए प्रमुख मार्ग से टेढ़ी बाजार श्री राम अस्पताल श्रृंगार घाट छोटी देवकाली नया घाट के रास्ते राम कथा पार्क तक पहुंचेगा जहां इस श्री राम शोभा यात्रा की समाप्ति होगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan