लखीमपुर कांड की जांच प्रभावित हो रही है: राकेश टिकैत

UP Special News

बुलंदशहर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के स्याना में आयोजित प्रेस वार्ता में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बेमौसम हो रही बारिश से किसानों की धान, आलू व अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई है। जिसके चलते प्रदेश का किसान बर्बाद हो गया है। टिकैत ने कहा कि सरकार शीघ्र किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा दे। वही टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी घटना में मंत्री की गिरफ्तारी नहीं होने से जांच प्रभावित हो रही है।

इसलिए जल्दी मंत्री की शीघ्र गिरफ्तारी जरूरी है। टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। आगामी विधानसभा चुनावों में किसान प्रदेश से भाजपा को भार का रास्ता दिखाने का कार्य करेंगे। रविवार को राकेश टिकैत सड़क दुर्घटना में घायल नगर के भाकियू नेता मांगेराम त्यागी का हाल-चाल लेने उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन सहित दर्जनों भाकियू नेता मौजूद रहे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Satyaveer Singh