मुख्यमंत्री के दीवाने फैन ने गोद्वाया अपने सिने पर टैटू , जन्मदिन पर पेश किया नया उपहार

UP Special News

एटा (जनमत) :- आप में से बहुत से लोगों ने फ़िल्म कलाकारों की दीवानगी लोगों में सर चढ़ कर बोलती देखी होंगी लेकिन किसी राजनेता या किसी मुख्यमंत्री की इतनी दीवानगी कि वह उसके जन्मदिवस पर विशेष तोहफा देने के लिए अपने शरीर पर टैटू गुदवा ले यह शायद बहुत कम ही देखा या सुना होगा |आईये हम आपका परिचय कराते हैं एटा जनपद के अलीगंज निवासी यामीन सिद्दीकी से जो जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय आगहत निवासी है |

यामीन सिद्दीकी का कस्बे में फुटवियर का व्यापार है | यामीन सिद्दीकी शुरू से ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और उनकी जन योजनाओं से काफी प्रभावित हैं | यामीन की दीवानगी योगी आदित्यनाथ के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्म दिवस पर योगी को विशेष उपहार देने के लिए अभी पिछले दिनों अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया |

हालांकि यामीन की मुलाकात अभी तक योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है लेकिन भविष्य में यामीन योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका टैटू उनको दिखाना चाहते हैं! अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू खुदवाने के बाद जब यह बात उनके मुस्लिम दोस्तों को पता चली तो उन्होंने इसकी काफी आलोचना की लेकिन यामीन ने अपने दोस्तों की आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया! यामीन की मानें तो जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है तब से उनकी जो योजना है वह सभी गरीबों के लिए एक समान है |

योजनाओं में योगी आदित्यनाथ ने कभी किसी में भेदभाव नहीं किया चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला है|अभी हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान पर मुस्लिमों का आक्रोश के तहत चल रही पत्थरबाजी और बवाल के बारे में यामीन का साफ मानना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे हैं लेकिन विपक्ष ने उनको बदनाम करने के लिए यह पत्थरबाजी और बवाल कराने की साजिश रची है!महज 23 वर्ष के यामीन सिद्दीकी योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं |

Reported By- Nand Kumar 

Published By – Vishal Mishra