एटा जिले के पटियाली के पूर्व विधायक ने थामा बसपा का “दामन”…

UP Special News

एटा  (जनमत ) :- यूपी के एटा जिले के वरिष्ठ सपा नेता और पटियाली के पूर्व विधायक ने बसपा कार्यालय पहुंच कर बसपा जॉइन कर ली. इसी के साथ ही राजनीति पारी की नई शुरुवात भी शुरू हो चुकी है. अजय यादव ने बसपा कार्यालय में बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मुख्य सेक्टर प्राभारी अलीगढ़ मंडल बसपा रणवीर कश्यप ने दिलाई सदस्यता। इस दौरान इनके सैकड़ों समर्थको ने भी बसपा का दामन थाम लिया. वहीँ सपा से इस्तीफा देकर बसपा जॉइन करने वाले अजय यादव  के   एटा सदर सीट से चुनाव लड़ने की  अटकले भी शुरू हो चुकी है.

सपा की इस फ़ूट का फायदा एटा सदर सीट से वर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी को हो सकता है. हाल फिलहाल में सपा और बसपा से दो कद्दावर यादव प्रत्याशी लड़ने से बीजेपी के प्रत्याशी को फायदा होने की बात आम हो गयी है । वहीँ इस दौरान आरोप  लगाया कि अखिलेश यादव ने पहले उनको एटा सदर सीट से लड़ाने का आश्वासन दिया था और अंत मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को एटा सदर सीट से सपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया। चुकी जुगेंद्र सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के नजदीकी रिश्तेदार हैं। इस वजह से मेरे साथ ऐसा किया गया है. फिलहाल  बसपा में पूरी इमानदारी से काम करेंगे और आशीर्वाद मिला तो एटा सदर विधान सभा से जनता के लिए चुनाव लड़ने को भी तैयार होने की बात कही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- NAND KUMAR..