प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जारी हैं “भ्रष्टाचार का खेल”….

UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :- केंद्र और  उत्तर प्रदेश सरकार  सबका साथ सबका विकास के नारे पर खरा उतरने के लिए अथक प्रयास कर रही है इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश के बाद जनपद मैनपुरी में भी लाभार्थियों को आवास देने का काम जोरो पर जारी है.  लेकिन भ्रष्टाचारियों के चलते आज भी पात्रों को आवासों का लाभ नहीं मिल पाया है.  जिसके चलते आज भी गरीब बेघर  खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर हैं तो वही अपात्र व्यक्तियों से सुविधा शुल्क लेकर डूडा विभाग से जुड़े कर्मचारी एक नहीं बल्कि दो दो आवास दिए जा रहें हैं और अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं .

आपको बता दे कि मैनपुरी के नगर पंचायत किशनी के बार्ड नंबर 9 में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र व्यक्तियों के मुताबिक 20 से लेकर ₹50000 तक सुविधा शुल्क लेकर अपात्रों को  आवास मुहैया कराया जा रहे हैं लेकिन गरीब और असहाय की सुनने वाला कोई नहीं हैं. बताया जा रहा है  कि क्षेत्र में सर्वेयर और सभासद फॉर्म भरवा कर पात्रों से अवैध वसूली कर रहे हैं इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद है इतना ही नहीं आपात्रों को एक नहीं दो दो आवास भी मोहिया कराए गए है अगर जांच की जाए तो ऐसे कई अपात्र आपको मिल जाएंगे जो 2 आवास डकार चुकें हैं और आवासहीन खुले आस्मां के नीचे अपने किस्मत की बाट जोहने को मजबूर है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                                            

  REPORT- GAURAV PANDEY …