नारायणी नदी का बढ़ा जलस्तर बना मुसीबत का “सबब”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):-  पहाड़ों की बारिश ने एक बार फिर नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ाने लगी है शुक्रवार को बाल्मीकि नगर बैराज से बढ़ते हुए क्रम में पानी छोड़ा गया जिसके कारण नारायणी नदी ताजा कम हुआ जलस्तर एक बार फिर तटबंध ऊपर दबाव बना रही है। नदी पार बसे गांव पीपा पुल के जरिए खड्डा तहसील से जुड़े हुए थे अब पीपा पुल के ना होने से तहसील से पहले ही कट चुके हैं । अब दूसरा रास्ता बिहार प्रांत के नौरंगिया से बसही मार्ग पर आवागमन हैं। जो बढ़ते हुए पानी के कारण सड़कों पर कमर से ऊपर तक पानी आने की वजह से महाराजगंज के महाराजगंज जिला के कुछ गांव सहित कुशीनगर के रेता क्षेत्र में स्थित गांव के लोगों को आने जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ियों पर बुधवार से ही हुई बारिश की वजह से शुक्रवार को सुबह एक लाख 21 हजार 500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज , शाम 4:00 बजे तक उसमें बढ़ोतरी के बाद पानी का डिस्चार्ज 131500 क्यूसेक हो गया। जिससे नदियों का दबाव छितौनी बांध व महादेवा गांव के पास बना हुआ है । वही लगातार बढ़ रहे नारायणी नदी में पानी के डिस्चार्ज से नदी पार बसे गांव के लोगों के बीच की बेचैनी बढ़ती जा रही है। नारायणी नदी के उस पार बसे खड्डा इलाके के शिवपुर, नारायणपुर, हरिहरपुर, बसंतपुर, मरचाहवा गांव के लोगों को खड्डा व कहीं भी आने जाने में एकमात्र रास्ता बसई से नौरंगिया बिहार के बीच का मार्ग रोहुआ नाला के पास सड़क पर कई फीट गहरी कट गई है। जहां से पानी का बहाव कमर के ऊपर तक हो रहा है । जिसके कारण इन गांव के साथ महाराजगंज जिले के 3 ग्राम पंचायत सोहगीबरवा, नौकाटोला, मुजा टोला, दवानाहा भोथरहा व शिकारपुर के बाबू टोला, मटीहरवा, खुटहवाँ, धर्मपुर और पिपरासी के लोगों को मोटर साइकिल साइकिल के साथ पैदल आने-जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अगर बारिश का क्रम पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार जारी रहा तो मैदानी क्षेत्र के इन रेता इलाके में बसे गांव के लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..