राज्य महिला आयोग की सदस्य फरियादी के ना आने से भड़की

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- जिले के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई का कार्यक्रम खुद राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह को स्थगित करनी पड़ी। जिले में जन सुनवाई के लिए पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रवास सिंह के कार्यक्रम के बाबत 29 अप्रैल को ही डीपीओ कार्यालय में सूचना आ गई थी, बावजूद इसके डीपीओ अश्वनी कुमार द्वारा मिशन शक्ति का परिहास बनाते हुए कोई व्यवस्था नहीं कराई गई।

न ही सूचना मीडिया को दी गई थी। जिसके चलते आज जिला मुख्यालय पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रवास सिंह की जनसुनवाई में कोई भी फरियादी के ना आने से भड़क उठी, और डीपीओ अश्वनी कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी से इस मामले में सफाई मांगी है।

महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह ने डीपीओ को फटकार लगाने के बाद कड़ी नाराजगी भी व्यक्ति की और उसके बाद बीकापुर पहुंचकर वहां चौपाल में शामिल हुई और महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्वेता राज सिंह भी मौजूद रहे।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey