किसान आन्दोलन का साया “पीएम मोदी” के  दौरे पर नज़र “आया”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  किसान आंदोलन का साया देव दीपावली की चमक पर भी नजर आया। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में जारी  ये आन्दोलन दिन प्रतिदिन सरकार के लिए नई नई मुसीबतें खड़ा कर रहा है, इसी बीच देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने बटन दबाकर वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण किया। इसके बाद उनके पूरे भाषण में देव दीपावली की जगह किसान ही छाए रहे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने वाराणसी के खजूरी में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उनका पूरा फोकस किसान और किसान आंदोलन पर रहा।

वहीँ इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों को अन्नदाता कहा और काशी की धरती से उन्हें नमस्कार किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में एमएसपी से लेकर कृषि कानून तक पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मंडियों को और आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। गौर करने वाली बात है कि खजूरी में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक वह किसानों के मुद्दों पर ही बोलते रहे। अगर कोई पुराने सिस्टम से लेन-देन को उचित समझता है तो नए कृषि कानून में कोई रोक नहीं लगाई है। नए कृषि सुधारों से नए विकल्प और नए कानूनी संरक्षण दिए गए हैं। साथ ही बताया कि नए कानून के तहत मंडियां और एमएसपी नहीं हटाए जा रहे हैं।

Posted By:- ANkush Pal,

Correspondent, Lucknow.