सीबीआई ने तेज की बच्चों के यौन शोषण की “जांच”…

UP Special News

कानपुर (जनमत) :- सीबीआई की टीम ने  करीब 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी निलंबित जेई रामभवन को रिमांड के चौथे दिन दो शिक्षकों के सामने बैठाकर पूछताछ की। शिक्षकों में एक महिला शिक्षक भी है। वहीं, सीबीआई ने बच्चों को बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों से बात कराने के बाद घर भेज दिया। रिमांड के चौथे दिन रविवार को सुबह पांच बजे से ही सीबीआई की टीम सक्रिय दिखी। साथ ही दोनों शिक्षकों का मोबाइल रिकार्ड भी खंगाला और ईमेल आईडी व अन्य जानकारी जुटाई।

वहीँ एक घंटे की पूछताछ के बाद दोनोें शिक्षकों को भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, शिक्षकों का जेई के घर आना जाना और उसकी पत्नी के साथ उठना बैठना था। इन शिक्षकों को जेई के मोबाइल से लेकर लैपटाप का प्रयोग करने की छूट थी। उधर, सुबह 11 बजे सीबीआई जेई को मेडिकल जांच के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। टीम ने जेई की पत्नी के साथ एक शिक्षिका व एक अन्य स्वजातीय शिक्षक को रेस्ट हाउस बुलाकर जेई के सामने पूछताछ की गई।वहां कोरोना की दूसरी जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। साथ ही फिटनेस व पल्स रेट की भी जांच हुई।

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent, Lucknow.