न्याय की आस में दर-दर भटकती “पीडिता”…

UP Special News

बहराइच (जनमत) :- यूपी के बहराइच जिले के  थाना सुजौली के ग्राम पंचायत मटेही के मजरा जागा पुरवा गांव में गांव निवासी  महिला अपने परिजनों को भोजन करा रही थी इसी बीच आचानक दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष दबंगों के साथ घर में घुस आया  और  लाठी डंडों के साथ ही चूल्हें में जल रही लकड़ियों से हमला कर दिया. वहीँ इस दौरान  पीड़ित की गुहार पर पड़ोसी एकजुट हुएं जिसपर हमलावर अपने नेपाल के साथियों संग भाग खड़ा हुआ । हमले में पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं । पीड़ित के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का बताया गया । वहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वो न्याय के लिए तहरीर लेकर थाने पंहुची तो उसकी ओर से मामला दर्ज नही किया गया।

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने हमलावर भाई की ओर से उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया है जिसको लेकर पति को ढूंढने घर पंहुची पुलिस टीम ने पति को पूछते हुए उसके साथ अभद्रता की व चूल्हे पर पक रहा खाना व चूल्हे को तोड़फोड़ दिया साथ गृहस्थी का सारा सामान उलट पुलट कर घर में भिखरा कर पति को हाजिर करने की धमकी दी। जिस तरह किसी खूँखार अपराधियों को ढूंढने देर रात पुलिस आती है उसी तरह देर रात मेरे घर में घुसकर उत्पात मचाया और नाक की कील नोच ली तथा मेरे प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की। फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- RIZWAN KHAN…