हजारों की संख्या में सांस और दमा के रोगियों को निःशुल्क दवा पिलाई गई

UP Special News

भदोही (जनमत):- गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में स्थित पांडवानाथ मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर दशकों से मिर्गी, सांस और दमा की दवा पिलाई जाती है। इसी क्रम में  मंगलवार को भोर से ही दवा पीने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दवा पीने के लिए जनपद के आसपास जनपद के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग यहां दवा पीने आते है।

पांडवानाथ शिवलिंग की स्थापना द्वापर युग में पांडवों ने अज्ञातवास के समय की थी और इस शिवलिंग का बड़ा ही महात्म्य है दवा पिलाने के लिए विनोद मिश्रा, अश्वनी चौबे के नेतृत्व में पूरी टीम लगी रही। रामसूरत चतुर्वेदी द्वारा तैयार की गई दवा हजारों श्रद्धालुओं पिलाई गई। मान्यता है कि दवा पीने के बाद मिर्गी, सांस और दमा के मरीज ठीक हो जाते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगी भारी भीड़ पिछले कई दशक का रिकार्ड तोड़ दिया। इस दौरान व्यवस्थापकों के अलावा पुलिस के लोग भी तैनात थे।

Reported By:- Anand Tiwari

Posted By:- Amitabh Chaubey