सीएम सिटी में एसपी ट्रैफिक की त्रिकोडिय सुरक्षा घेरा

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- सीएम सिटी में त्रिकोणीय सुरक्षा एसपी ट्रैफिक ने घेरा सुरक्षा का खाका, लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा ने सभी को हैरान कर दिया है, इस कोरोना संक्रमण से कोई भी अछूता नहीं है, फिर चाहे आम इंसान हो, या कोई प्रशासनिक अमला, या पुलिस महकमा, अलग-अलग जनपदों में पुलिस ऑफिस में कोरोना अपनी पैठ बनाता जा रहा है, और इसी को लेकर के गोरखपुर के यातायात कार्यालय पर बनाया गया त्रिकोणीय सुरक्षा का घेरा|

यह है गोरखपुर का ट्रैफिक विभाग, यानी यातायात कार्यालय, कोरोना वायरस की दस्तक आज पूरे देश और प्रदेश में है, कोई भी विभाग इससे अछूता नहीं है, ऐसे में मुख्यमंत्री के गृह जनपद का यह यातायात कार्यालय अब पूरी तरीके से सुरक्षित नजर आने लगा है, क्योंकि यहां पर एसपी ट्रैफिक शुरू से ही एहतियात बरतते नजर आ रहे हैं, और समय-समय पर अपने जवानों की सुरक्षा को लेकर एक कदम भी उठाते नजर आते हैं,

इसी को लेकर एसपी ट्रैफिक ने एक नई पहल की और अपने यातायात कार्यालय ऑफिस को त्रिकोणीय सुरक्षा में बांट दिया, यानी यातायात कार्यालय में आप जैसे ही इंट्री करेंगे, सबसे पहले आपको एक ट्रे में लगे बोरी पर अपने पैर रखने होंगे, यहां पैर रखते ही पूरा पैर आपका सेनीटाइज हो जाएगा, यानी आपका पैर जूता पूरी तरीके से इसमें जाते ही सैनिटाइज हो जाएगा, उसके बाद तुरंत बाहर लगे हैंड सेनीटाइजर से बिना टच किए आपको हाथ सेनीटाइज करना है,

फिर आप अंदर जाएंगे, और जो चालान जमा करने वाला व्यक्ति होगा उसे अंदर आने की इजाजत नहीं है, बल्कि एक इनका कर्मचारी उनके कागजात और नोटों को लेकर आएगा, और वहां रखे ऑटोमेटिक स्कैनर सैनिटाइजर में रखकर उस कागजात और पैसे को सैनिटाइज कर देगा, फिर जाकर के उसका चालान जमा होगा, इन सब के बाद एसपी ट्रैफिक ने अपने ऑफिस के अंदर 1 मिंटी स्प्रे लगाया है, जिसके स्विच को ऑन करते ही इसमें से निकलता हुआ, वाष्प पूरे कमरे में फैल जाता है, और पूरे कमरे को महज चंद मिनटों में ही सेनेटाइज कर देता है, गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक कार्यालय में त्रिकोडिय सुरक्षा के घेरे में पुलिस के जवान काम करते नजर आ रहे हैं|

निश्चित रूप से गोरखपुर के यातायात कार्यालय में यह त्रिकोणीय सुरक्षा का घेरा आने वाले समय में जहां मील का पत्थर साबित होगा, वहीं दूसरी तरफ तमाम जवानों को इस कोरोना महामारी से बचाने का काम भी करेगा ।

Posted By:- Abhishek Pandey