भारत सरकार के प्रयास से यूक्रेन से दो छात्रों की हुई “घर वापसी”…

UP Special News

 सिद्धार्थनगर (जनमत) :- युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन में हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं ऐसे में भारत सरकार के प्रयास से वहां फंसे भारतीय विद्यार्थियों की सकुशल वापसी होने लगी है डुमरियागंज के निवासी 2 छात्र भी अपने घर पहुंच गए हैं दोनों की सकुशल वापसी पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब वह देश में ही रह कर अपनी बाकी की शिक्षा को पूर्ण करेंगे बहुत ही कठिन परिस्थितियों में उनकी वापसी हो सकी है वह लोग वापस आने की उम्मीद ही छोड़ चुके थे भवानीगंज थाना क्षेत्र के दलमीर डीह निवासी अखलाक व बनगवा नानकार निवासी राहुल प्रताप पांडे मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के खारकीव शहर फरवरी महीने में गए थे.

एक ने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दी तो दूसरे ने पहले सेमेस्टर की इसी बीच युद्ध छेड़ने के कारण वही फस गए थे भारत सरकार की गाइड लाइन मिलने पर वह किसी तरह हंगरी चेकपोस्ट पहुंचे और वहां से फ्लाइट द्वारा 2 दिन पहले दिल्ली पहुंचे उनके गांव पहुंचने पर स्वजन ने राहत की सांस ली और आरती उतार कर दोनों का स्वागत किया दोनों ने कहा कि अगर भारत सरकार ने तत्परता ना दिखाई होती तो वह लोग वापस नहीं लौट पाते वहां पढ़ाई सस्ती होने के चलते ही पढ़ने गए थे लेकिन अब यही रह कर बाकी की पढ़ाई पूरी करेंगे आगे उन्होंने बताया कि पटना के डॉक्टर राजवीर सिंह जो उन लोगों के साथ ही भारत लौटे हैं उन्होंने भारतीय छात्रों की वापसी में बहुत मदद की साथ ही उन्होंने भारत सरकार और डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल का आभार व्यक्त किया ।

REPORT- DHARMVEER GUPTA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..