क्रीड़ा रैली बनी शिक्षकों के लिए “जंग का मैदान”…

UP Special News

औरैया (जनामत):- यूपी के औरैया जिले में शिक्षा के मंदिर में दो शिक्षको की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दो शिक्षक किसी बात को लेकर मारपीट पर आमादा है वही एक शिक्षक तो वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर पड़ी ईट को मारने के उठा रहा है और दूसरे शिक्षक उसे पकड़कर रोक रहे है।वही यह सारी घटना जब हुई जब स्कूल में छात्र मौजूद थे वही इस पूरे मामले को लेकर बीएसए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दो ब्लाक के शिक्षा खण्ड अधिकारियों को जांच दी है.

मामला औऱया जिले के सहार ब्लॉक का है जहा क्रीड़ा रैली के दौरान दो शिक्षक आपस मे झगड़ गए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शिक्षक विश्वनाथ यादव और शिक्षक प्रवीण
एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए जहा एक ने तो दूसरे शिक्षक को ईंट से पीट ने का प्रयास किया जहा वहां मौजूद शिक्षको ने बीच बचाव किया।

इस पूरे मामले को लेकर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो वायरल होने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच दी थी जिसमे ARP विश्वनाथ प्रताप सिंह व सहायक अध्यापक की बीच झगड़ा हुआ था जांच दोनों गलत साबित हुए और दोनों को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया हैं।वही शिक्षा विभाग की कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है इससे पहले जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब बेसिक शिक्षा अधिकारी मीडिया के सामने रखे गए सवालों का भी जवाब नहीं दे रहे थे लेकिन कार्यवाही के बाद दोनों को सस्पेंड किया साथ इन दोनों की जांच शिक्षा खण्ड अधिकारी को सौपी।

सबसे बड़ी बात यह है कि झगड़ा जब हुआ जब स्कूल में क्रीड़ा रैली थी और कई छात्र भी मौके पर मौजूद थे और शिक्षा के मंदिर में जब दोनों शिक्षकों ने इस तरह की की हरकतें की जिस पर वहां खड़े मौजूद शिक्षकों ने बीच बचाव भी किया साथ ही इस घटना का वीडियो भी बना लिया। बच्चों के भविष्य को सुधारने वाले शिक्षक जब ऐसे हरकते करेगे तब छात्रों पर क्या प्रभाव उनके भविष्य पर पड़ेगा जब 2 शिक्षक ही आपस में पूरी तरह से कैसे लड़ते देख रहे हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी इस पूरे मामले में शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही होना जरुरी था।

 

इस मामले के कार्यवाही करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि दो शिक्षकों में स्कूल के परिसर में झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी गई थी जिसमे दोनों शिक्षक एक ARP के पद पर तैनात है तो दूसरे सहायक अध्यापक है दोनों को निलंबित कर दिया गया है साथ ही दोनों की जांच एवराकटरा और भाग्यनगर ब्लाक के शिक्षा खण्ड अधिकारी को सौंपी गई है।

REPORT- ARUN BAJPAYEE..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..