केंद्रीय मंत्री ने जिले के अधिकारियों वा जनता के साथ किया योगा

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):-: यूपी के फतेहपुर जिले में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिले के अधिकारियों वा जनता के साथ योगा किया। वहीं उन्होंने योगा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया । इसके साथ साथ जिला कारागार में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया , जहां महिला,पुरुष बंदियों के साथ साथ अपनी मां के साथ रह रहे नन्हे मुन्हे बच्चों ने भी योगा करके लोगों को संदेश दिया सबसे खास बात यह है की जिला कारागार में बंद मुस्लिम बंदियों ने भी इस योग दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं इस दौरान जेल अधीक्षक मो अकरम ने बताया की जिला जेल फतेहपुर में बंदियों ने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग किया बड़ी संख्या में बंदियों ने व स्टाफ के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया है, जिसके लिए पहले से ही  बंदियों को प्रतिदिन योगा कराया जाता है उसके लाभ बताए जाते हैं योगा करने के बाद बंदी दिन भर तनाव मुक्त रहते हैं मन और मस्तिष्क से स्वस्थ्य रहते हैं और आज ही योगा की विशेष बात यह रही की महिला बैरिक में महिलाओं के साथ रह रहे नन्हे मुन्हे बच्चों  ने बड़ी खुशी खुशी इसमे प्रतिभाग किया और बहुत सुंदर तरीके से उन्होंने योग की प्रस्तुति दी।

Reported By:- Bheem Shankar

Posted By:- Amitabh Chaubey