बैंक के मैनेजर पर लगा भ्रष्टाचार का “आरोप”…

UP Special News

चन्दौली (जनमत):- यूपी के चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में भ्रष्टाचार का बोलबाला बड़ौदा यूपी बैंक जिसका पुराना नाम काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाता था जो शाखा नईबस्ती मुगलसराय ब्रांच के मैनेजर संदीप कुमार की है जहा बैंको में चढ़कर कमीशनखोरी भ्रष्टाचार मचाया गया मैनेजर द्वारा कई सारे फर्जी लोन भी बाटे गए है ऑटो रिक्शा फाइनेंस की बात करे या मुद्रा लोन से लेकर होम लोन, पर्सनल लोन या बिजनेस के लिए सीसी अकाउंट लोन कई सारे लोन को लेकर मैनेजर संदीप कुमार ने 10 से 15 प्रतिशत तक की कमीशन लेने का काम किया है जिसका खुलासा तब हुआ जब कई सारे 25 से 30 के आस पास आक्रोशित खाता धारकों ने  जब बड़ौदा यूपी बैंक के रिजिनल ऑफिस अलीनगर जा पहुंचे और रिजिनल मैनेजर से मिलने की बात कही जहा रिजिनल मैनेजर से मुलाकात न होने पर चंदौली के पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया कई सारे गंभीर आरोप लगाए खाता धारकों का कहना है की पिछले 3 साल से ब्रांच व गाड़ी एजेंसियों के चक्कर काट कर थक चुके है खाता धारकों का आरोप है की मैनेजर संदीप कुमार द्वारा खुद की टोटो एजेंसी चलवाई जाती थी परिवार में भाई दीपक कुमार या किसी और फैमिली मेंबर के नाम से साई इंटरप्राइजेज, एम एम इंटरप्राइजेज किसी अन्य के नाम से करवत और मुगलसराय में एजेंसियां चलवाई जाती थी.

और भी एक दो एजेंसियों से काफी जुड़ाव कहा जा सकता है मैनेजर ने लगभग अपने करीबी 2-3 एजेंसियों से 400 प्लस सिर्फ टोटो रिक्शा लोन नईबस्ती ब्रांच से बाटे है जहा से ग्राहकों के साथ फ्रॉड के कई गंभीर आरोप है कई ग्राहकों को लोन अकाउंट नंबर नही दिया गया और प्रत्येक दिन उनसे एजेंसियो पर पैसे की वसूली की जाती रही है कुछ लोगो को बिना बैंक बुलाए लोन किया गया उन्हे गाड़ी के आरसी पेपर तक नही मिले है कुछ लोगो के गाड़ियों को जबरजस्ती गाड़ियों को मैनेजर संदीप कुमार द्वारा बैटरी खराब व डुबलिकेट मिलने की शिकायत करने पर मैनेजर द्वारा टोटो रिक्शा को उठवा लिया गया लोन के 6 महीनों के अंदर अपने एजेंसी के लोगो से खिंचवा ली गई पूर्व में भी बैंक द्वारा ईयरली ऑडिट जांच में 400 प्लस टोटो लोन होने पर इन्हें ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार हटा दिया गया ऐसे कई आरोप है सीसी लोन सेंशन कर सेम डे 50,000 रुपए सिग्नेचर कर निकलवा लिए गए दलालों को खड़ा कर ऐसे कई मामले सामने आ रहे सभी के कई बार शिकायत काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक उच्च अधिकारियों से की गई.

उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई मैनेजर संदीप कुमार का जहा अब तक करोड़ों रुपए घूस लेने के मामले व अपने सरकारी नौकरी में अपने पावर का गलत दुर्पयोग किए जाने के गंभीर आरोप है। इस घूसखोरी मामले से पूरे जनपद चंदौली में कई और भी ब्रांचों में तूल पकड़ा हुआ है भ्रष्टाचार का बोलबाला लगभग सभी ब्रांचों से कही ज्यादा नईबस्ती ब्रांच के मैनेजर संदीप कुमार की है इसके पहले भी घुस लेने के मामले में सुर्खियों में बने रहे संदीप कुमार किसी के होम लोन हो या मुद्रा लोन, पर्सनल लोन, सीसी लोन ऐसा कोई लोन जिसमे मैक्सिमम कमीशन खोरी हुई है दलालों के माध्यम से जिस कारण से बैंक के बहुत सारे खाते एनपीए हो चुके है हालत कुछ ऐसी बन चुकी है कोविड के बाद कर्ज में डूबा व्यक्ति आत्महत्या करने को मजबूर है खाता धारकों ने जिलाधिकारी महोदया से मांग की हमारे खाते को बंद किया जाए हमारे साथ धोखा धड़ी हुई है और ऐसे घुसखोर मैनेजर संदीप कुमार से हमारे खाते की रिकवरी करा कर सख्त कार्यवाही की जाएं।

REPORT- UMESH SINGH  … 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..