मिट्टी की ढाय गिरने से दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

UP Special News

एटा (जनमत):-: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मिट्टी की खिसकी ढाय में दबने से दो बच्चों की मौत दर्दनाक हो गई, वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।

मामला जलेसर थाना क्षेत्र के गांव इसौली का है। बताया जा रहा है कि खनन स्थल पर मिट्टी की ढाय गिरने से तीन बच्चे मिट्टी में दब गए। जिसमें सो दो बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे बाकलपुर से यहां आए थे। घटना के बाद गांव में मची चीख़ पुकार मच गई। वहीं खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

बताया गया है कि मंगलवार की सुबह खेतों की तरफ तीनों बच्चे खनन वाली जगह पर खेल रहे थे। उसी समय अचानक मिट्टी की ढाय गिर गई, जिसमें तीन बच्चे दब गए। हादसे में 10 साल के लालाराम पुत्र विनोद पाल और 11 वर्षीय रुद्रप्रताप पुत्र दिनेश पाल की मौत हो गई। वहीं विकास पुत्र सुरेन्द्र पाल का जलेसर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Reported By:- Nandkumar

Posted By:- Amitabh Chaubey