विद्युत विभाग द्वारा आयोजित किया गया विद्युत समाधान सप्ताह

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन के अनुपालन में बलरामपुर के सभी तहसील क्षेत्रों के सभी उपकेंद्रों पर विधुत समाधान सप्ताह के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें उपकेंद्र से संबंधित समस्त कर्मचारी सुबह 08:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक विद्युत समाधान दिवस में मौजूद रहेगे जिसके अंतर्गत बिजली बिल संबंधित समस्या मीटर से संबंधित समस्या बिल जमा करने संबंधित लोड बढ़वाने संबंधित विद्युत से संबंधित दुर्घटना के मुवावजे से संबंधित समस्या के समाधान संम्मलित रहेगे | जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं का बिल संबंधित नए कनेक्शन,लोड बढ़ाने या अन्य ऐसे कार्य किया जाना है |

जिसमें बलरामपुर जनपद के सभी पावर हाउसों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं के सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। वहीं इस संबंध में सुदेश कुमार चौधरी अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बलरामपुर ने बताया की सभी उप केंद्रों पर सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता पहुँच रहे हैं | जिनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है । वहीं यह अभियान 12 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक जारी रहेगा जिसमें उपभोक्ता विधुत से संबंधित सभी समस्याओं का निदान पा सकेंगे।

Reported By :-  Gulam Navi

Published By :- Vishal Mishra