इस मंदिर के दर्शन से दूर होती है सभी “परेशानी”…

UP Special News

अमेठी (जनमत):- यूपी के अमेठी में रविवार से दो दिनों तक चलने वाले नंदमहर मेले की शुरूवात हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई इस मेले में अमेठी समेत आसपास के कई जिलों के बडी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते है।पौराणिक मान्यता है इसी स्थान पर राक्षसों का वध करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने अपने परिवार के साथ हवन पूजन किया था।

दरअसल अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज से 10 किलोमीटर दूर भगवान नंद बाबा का पौराणिक मंदिर है।यहां साल में एक बार कार्तिक माह की पूर्णिमा पर दो दिनों तक चलने वाला विशाल मेला लगता है।मेले को लेकर पौराणिक मान्यता है कि राक्षसों का वध करने के बाद भगवान श्री कृष्ण ने अपने भाई बलराम और बाबा नंद के साथ यहां पर हवन पूजन किया था।वही बाद में बाबा नंद और राजा बलि का मंदिर स्थापित किया गया।मंदिर में सिर्फ यदुवंशी ही नही बल्कि सभी समाज के लोग प्रसाद चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है।मेले में अमेठी जिले के साथ ही सुल्तानपुर, बाराबंकी,रायबरेली ,प्रतापगढ़ अयोध्या के व्यापारी अपनी दुकानों को लगाते है।

मान्यता है इस मंदिर में पूजा अर्चना करने और प्रसाद चढ़ाने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है।स्थानीय लोग बताते है कि नंद बाबा के मंदिर में एक खास तरह का झंडा चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आरही है।दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है।सम्बंधित थाने के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस तैनात है।

REPORT- RAM  MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…