हरदोई में 5041 पदों पर 12 जून को मतदान,14 को मतगणना

UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा है कि जनपद में प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायतों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए 6 जून को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन जमा होगें व नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।7 जून को प्रातः 8 बजे अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी होगी तथा अपरान्ह 3 बजे से प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेगें, 12 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा तथा 14 जून को मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी।हरदोई में 5041 पदों पर 12 जून को मतदान होगा 14 को मतगणना होगी।

जिले में ग्राम पंचायत सदस्य 5035 प्रधान के 4 और क्षेत्र पंचायत के 2 पदों पर मतदान होगा। एडीएम संजय सिंह ने कहा है कि इस निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है तथा मतगणना व निर्वाचन परिणाम की घोषणा ब्लाक मुख्यालय पर होगी और सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लाकों पर 03 जून 2021 से की जायेगी तथा उक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar