उत्तम चंद लोधी को टिकट देकर क्या लोधी समाज का विश्वास जीत पाएगी समाजवादी पार्टी…

UP Special News

उन्नाव (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में सबसे चर्चित पुरवा विधानसभा में सियासत का पारा सातवें आसमान में चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। उत्तमचंद लोधी के बढ़ते जनाधार और लोकप्रियता से चिंता के बवंडर उठते साफ देखे जा सकते हैं । वहीं समाजवादी पार्टी में एक धुरंधर समाजसेवी का पदार्पण समाजवादियों के खेमे में हलचल का कारण बन गया। क्योंकि उत्तमचंद लोधी की बढ़ती लोकप्रियता और समाज सेवा इस बात का प्रमाण है कि आने वाला समय समाजवादी के दूसरे नेताओं के लिए पुरवा का पटल ठीक नहीं दिख रहा है।

समाजवादी पार्टी के द्वारा चाहे साईकिल रैली हो चाहे कोई भी धरना प्रदर्शन हो हर मामले में बढ़- चढ़कर के हिस्सा लेना और जात-पात की राजनीतीको को दरकिनार करते हुए जिस नये चेहरे की तलाश पुरवा के लोगो को थी आज वो उत्तमचंद लोधी के रूप में लगभग पूरी होती दिख रही है। उत्तमचंद लोधी की लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी के ही कुछ लोग इतना घबरा गये है कि ऊल-जलूल हरकतों को अंजाम देने में भी पीछे नहीं रहते है|

उत्तमचंद लोधी का समाज के प्रति निखार इस बात का भी प्रमाण है कि 2017 के चुनाव में उत्तमचंद लोधी भारतीय जनता पार्टी से महज 1 माह पूर्व आए चुनाव भले ही दूसरा स्थान पा कर जीत नहीं पाए लेकिन जनता का दिल जीतने में कामयाब रहे। उत्तम के समर्थकों का मानना है यदि पुरवा की धरती पर उत्तम जैसा कोहिनूर हीरा विधायकी के तख्त पर विराजमान होता है। तो निश्चय ही पुरवा को उत्तम विधानसभा बनाने का कार्य करेंगे।

उत्तमचंद लोधी का मानना है कि बढ़ते हुए कारवां से कोई चुनाव नहीं जीत सकता है।  उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे अवसर देती है तो क्षेत्र का विकास कराकर पार्टी की नीतियों को जनसामान्य तक पहुंचाने का काम करूंगा और  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुन 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का सकल्प लेता हूँ| जब पार्टी जिला अध्यक्ष धमेन्द्र यादव से पूछा गया कि जिस तरह उत्तम चन्द लोधी के द्वारा गाव-गांव दौड़ा करके बूथ स्तर के कार्य करताओं को जागरूक करने का कार्य किया जारहा है और सभी के दुख दर्द में सामिल होते दिखाई दे रहे है ऐसे में पार्टी के द्वारा टिकट इन्हीं को मिलेगा या फिर किसी अन्य को दिया जायगा तो इस पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर इसारा करते हुए कहा जिसको भी पार्टी टिकिट देगी सपा कार्यकर्ताओ उसी को जिताने का कार्य करेंगे|

वही सपा कार्यकर्ताओ द्वारा यही नारा गूजता रहा की पुरवा की मजबूरी है उत्तम चन्द लोधी कि जरुरत है| उत्तम चंद लोधी के बढ़ते जनाधार और लोकप्रियता के चिंता के बवंडर विपक्ष पर साफ उठते देखे जा सकते हैं | वही अब ये देखना है कि क्या समाजवादी पार्टी उत्तम चंद लोधी को टिकेट देकर लगभग साढ़े चार लाख लोधी समाज का विश्वास जीत पाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey