योगी सरकार सभी के विकास के लिए है “प्रतिबद्ध”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दिव्यांगजनों और  कुष्ठ रोगियों को आवास की चाबी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पूर्व राज्यपाल राम नाइक, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह एवं महेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने  विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और बताया कि मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाने वाले विपक्षीयों ने हमेशा ही गरीबों का पैसा हड़प लिया है और आज इमानदारी की बातें कर रहें हैं. सत्ता से बेदखल होने के बाद अव वे भेदभाव का प्रमाण पत्र लेकर घूम रहें हैं और सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहें हैं.

साथ ही बताया कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है और बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध भी  है. जो लोग भेदभाव का आरोप लगा रहें हैं. उन्होंने ही हमेशा से गरीबों का उत्पीडन किया और उनके विकास में बाधा भी डालने का काम कर रहें हैं. हमारी सरकार में सभी के साथ न्याय होगा और योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के दिया जाएगा.

Posted By : Ankush Pal