एमएलसी ने धान क्रय केंद्र खुलवाने के लिए जिलाधिकारी को लिखा पत्र

UP Special News

महराजगंज (जनमत):-खबर उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज से है जहां गोरखपुर फैजाबाद स्नातक एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। धान क्रय केंद्रों की कमी व किसानों के धान बेचने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी को दो नवंबर 2020 को एक पत्र लिखा है।जिस में उन्होंने कहा है कि ग्राम करमही एवं ग्राम गोपाला ब्लॉक सिसवा में बड़े पैमाने पर धान की खेती करने वाले किसान हैं उनके गांव के नजदीक कोई धान क्रय केंद्र न होने के कारण इन किसानों को अपना धान बेचने में परेशानी हो रही है।

जनहित में साधन सहकारी समिति करमही व साधन सहकारी समिति गोपाला को धान क्रय केंद्र बनवाने का कष्ट करें। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों को हो रही समस्याओं को देखते हुए एमएलसी देवेंद्र सिंह ने उक्त निर्णय लिया है। उक्त पत्र 2 नवंबर 2020 को लिखा गया था ।उम्मीद है कि जल्द से जल्द गोपाला व करमही में सेंटर खोल कर किसानों की धान खरीद की जाएगी। एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने बताया कि धरती के भगवान कहे जाने वाले किसानों को जो समस्या आ रही है उस को ध्यान में रखते हुए  यह पत्र लिखा गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra