नर्सिंग होम में नवजात की मौत होने पर हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को किया सील

UP Special News

फतेहपुर/जनमत। यूपी के फतेहपुर जिले के एक नर्सिंग होम में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटते हुए संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के बाद अवैध रूप से चला रहे नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।

आपको बताते चलें कि जिले के रामगंज पक्का तालाब के पास स्थित शगुन हॉस्पिटल में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दिनेश ने अपनी पत्नी को 12 अप्रैल को डाक्टरों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराने के आश्वासन पर भर्ती कराया था, लेकिन नॉर्मल डिलीवरी न करके ऑपरेशन कर दिया गया। जिसके बाद अचानक प्रसूता की हालत बिगड़ गई और उसी दौरान नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। नवजात की मौत के तीन दिन बाद जागा स्वास्थ्य विभाग। सीएमओ की अगुवाई में पहुंची टीम ने नर्सिंग होम को सीज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Report by – Bhim Shankar

Published by – Manoj Kumar