अवधपुरी हॉस्पिटल की आठवीं वर्षगांठ पर गरीबों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ “आयोजन”…  

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- यूपी के  अयोध्या   जिले में  एलआईसी ऑफिस के सामने अवधपुरी कॉलोनी में अवधपुरी हॉस्पिटल मेटरनिटी सेंटर की छठ वी वर्षगांठ पर होम्योपैथी फिजीशियन डॉ धर्मेंद्र सिंह व महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ वंदना सिंह ने अवधपुरी हॉस्पिटल में मुक्त चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलाया जाएगा इस शिविर में ब्लड से संबंधित सारी जांचें ईसीजी दांत से संबंधित सारी जांचें व अन्य मेडिकल से संबंधित सुविधाएं इस निशुल्क शिविर में उपलब्ध कराई जा रही है और दबाए भी फ्री दी जा रही हैं

डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अवधपुरी हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर का शुभारंभ 2015 में हुआ था उसी की आठवीं वर्षगांठ मनाते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है वहीं डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का मेन उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है जो भी गरीब पैसे के भाव से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं उन्हीं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए यह निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है.

जिसमें हर तरह की जांच व आज के दिन रजिस्ट्रेशन कराने पर आजीवन ₹50 फीस देकर दिखा सकेंगे और आज के दिन रजिस्ट्रेशन कराने पर किसी भी तरीके का ऑपरेशन ₹12000 में दवा साहित् इलाज करने की घोषणा डॉ धर्मेंद्र सिंह ने की वही एमडी गायनी डॉक्टर वन्दना सिंह ने भी बताया कि हमारे हॉस्पिटल में जो भी महिलाएं संबंधित आज के दिन दिखाने आएंगी और 100रु का रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनका ₹50 फीस आजीवन लगेगी। और अपना इलाज करा सकेंगे वहीं डॉ वंदना ने सभी से अपील किया कि खानपान पर विशेष ध्यान दें व्यायाम करें और स्वस्थ रहें। इस शिविर में देवकाली स्थित ग्लो पैथोलॉजी ने निशुल्क जांच शिविर में अपना योगदान दिया व हरी मेडिकल स्टोर ने भी इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना सहयोग देकर गरीबों की सेवा की।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AZAM KHAN…