स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी

करियर

करियर(जनमत):-स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने 156 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां ऑपरेटर-कम-टेकनीशियन और अटैंडेंट-कम-टेकनीशियन के पदों के लिए है। SAIL की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.com.inपर जाकर अप्लाई कर सकते है। ऑपरेटर-कम-टेकनीशियन (ट्रेनी) के लिए 126 वैकेंसी और अटैंडेंट-कम-टेक्निशियन (ट्रेनी) के पदों पर 30 वैकेंसी है। इन पदों के लिए आवेदन जारी है जिसकी अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। चुने गए कैंडिडेट्स को दो साल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके सफल समापन पर उन्हें क्रमशः एस 3 और एस 1 के नियमित ग्रेड में रखा जाएगा।

पदों की संख्या :

156

पद का नाम:

ऑपरेटर-कम-टेकनीशियन (ट्रेनी)

अटैंडेंट-कम-टेक्निशियन (ट्रेनी)

शैक्षणिक योग्यता:

ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पद के लिए कैंडिडेट्स का डिप्लोमा होल्डर होना जरूरी है।

अटैंडेंट कम टेक्नीशियन के पदों के लिए 10वीं पास हो और आईटीआई किया हो।

चयन प्रक्रिया:

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 1:3 के अनुपात में स्किल टेस्ट क्वालीफाई करना होगा। ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि:

14 दिसंबर, 2018