चिनहट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो इनामियां बदमाश गिरफ्तार

CRIME

लखनऊ (जनमत ):-   पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर  के द्वारा चलाए जा रहे  अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के क्रम में दो 25000 के इनामिया  बदमाशो को पुलिस ने जेल भेजा है| आपको बता दे प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 27 जनवरी को संजीव अग्रवाल ने तहरीर दिया की देवा रोड आप्ट्रान स्थित बालाजी ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में 8 से 10 अज्ञात व्यक्ति दीवार कूद कर फैक्ट्री के अंदर घुस आये और सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया उसके बाद उन्होंने वहां रखे कॉपर का तार लोहे की प्लेट लोडकर ट्रक में लादकर भाग गए तहरीर के आधार पर उनके ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से और अन्य  साक्ष्यो के आधार पर उनके पीछे पुलिस ने अपनी कड़ी निगरानी रखी |

वही मूखबीर खास के जरिये पता चला कि जिन्होंने फैक्ट्ररी में लूट की  घटना को अंजाम दिया था| उनमे से दो लोग आज ट्रेन से दिल्ली जाने वाले हैं| और लखनऊ ऐशबाग स्टेशन पर खड़े है  जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो वह उनको देखकर  भागने लगे आगे घेराबंदी करके पुलिस ने उनको धर दबोचा पूछताछ पर उन में से एक ने अपना नाम उस्मान उर्फ़ पासा और दुसरे ने अपना नाम अनवर बताया पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने के बात उन्होंने सारी बात बताई और इकबाले जुर्म बयां किया |वही उन्होंने ये भी बताया की 21 जनवरी को हमने पहले रास्ते की रेकी थी और फिर  27  जनवरी को घटना को अंजाम दिया |तहकीकात के दौरान  उनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन डीसीएम युपी 25 AT 9774 बरामद हुआ गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, निरीक्षक अनुराग शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक, श्री राम गौतम , उ ० नि ० अनिल कुमार सिंह व डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम का अहम योगदान रहा|

Reported By – Gaurav / Shailendra Sharma

Published By – Gaurav Upadhyay