पत्नी की हत्या के बाद भाई और पिता को उतारा मौत के “घाट”…

CRIME UP Special News

बाराबंकी (जनमत) :- यूपी के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, आपको बता दे की  हैदरगढ़ के शुकुलपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस एक- एक बिंदु पर जांच कर रही है। छत पर चढ़कर युवक द्वारा पत्नी व छोटे भाई के बीच संबंध की बात कही जा रही थी मगर हत्या हुई बड़े भाई की। वारदात के समय छोटे भाई को तो युवक ने कोल्ड ड्रिंक लाने भेज दिया था। घटना का मूल कारण अवैध संबंध या फिर भूमि विवाद है पुलिस इसका जवाब तलाश रही है। इस घटना को लेकर गांव में सनसनी कायम है। सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव के राजनरायण शुक्ला लखनऊ शहर में लोगों के घर पूजा पाठ कराने का काम करते हैं। इनके पास कुल पांच बीघा जमीन गांव में हैं। पत्नी का निधन कई साल पहले हो चुका है। इनके चार पुत्र हैं। बड़ा पुत्र राघवसरन गांव में अलग मकान बना कर रहता है जबकि दूसरा पुत्र अजय शुक्ला व सबसे छोटा पुत्र अनिल उर्फ गोलू भी लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते है। तीसरे नंबर का पुत्र अखिलेश उर्फ विजय दो साल पहले लॉकडाउन में दिल्ली से वापस लौटकर गांव में रहता था। अखिलेश उर्फ विजय ने गांव के राजा सिंह से पिता की भूमि के ठीक बगल करीब अस्सी फुट भूमि खरीदी थी। यह भूमि तीनों भाइयों में विवाद का कारण बन गई थी।

अजय व अनिल उर्फ गोलू  पूरी भूमि में एक तिहाई हिस्सा मांग रहे थे जबकि अखिलेश उर्फ विजय स्वयं खरीदी गई भूमि में किसी को हिस्सा देने को तैयार नहीं था। अखिलेश  द्वारा इस भूमि पर मकान बनाने का प्रयास कई बार किया गया मगर दोनों भाई पुलिस से शिकायत कर काम रोकवा देते थे। अखिलेश ने शुक्रवार को भूमि विवाद को हल करने के लिए भाई अजय व अनिल और पिता को अपने घर बुलाया था। गांव वालों के अनुसार, जब घर पर सभी लोग आ गए तो अखिलेश ने छोटे भाई अनिल को कोल्डड्रिंक लाने के लिए बाहर भेज दिया। इसी दौरान उसने पिता व बड़े भाई अजय पर बांके से हमला बोल दिया।  फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…