सिद्धार्थनगर पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

सिद्धार्थ नगर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के ज़िला सिद्धार्थ नगर में एस0ओ0जी0, सर्विस लांस व बांसी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। आप को बताते चलें बांसी कोतवाली के बांसी में क्रिप्टो ट्रेडर के नाम से एक संस्था चल रही थी जो लोगों के आधार कार्ड व मोबाइल नंबर की फिडिग करती थी उसी का फायदा उठाते हुए संबंधित फर्म के लोग आम लोगों के फर्जी आधार कार्ड बना कर फर्जी सिम के जरिए फ़र्ज़ी बैंक एकाउंट खोल कर ग़लत ढंग से पैसा का लेन देन करते थे |

पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा क्रिप्टो कैरेंन्सी (यूएसडीटी) की ट्रेडिंग करते है । अपने एकाउंट से पूर्व मे ट्रेडिंग करने पर ज्यादा संख्या में ट्रांन्जेक्शन व पैसे के कारण बैंक द्वारा पूछ-ताछ की गयी थी जिससे डरकर हम लोगों ने टेलीग्राम ग्रुप मे जुड़े व्यक्ति से दूसरे के नाम के एकाउंट व सिम कार्ड के खरीदने के लिये सम्पर्क किया उसके द्वारा 7000/-रूपया प्रति फर्जी खाता व सिम कार्ड जो दूसरे के नाम से होते है, उनको आनलाईन पेमेन्ट कर देने पर डीटीडीसी कूरियर के माध्यम से औरंगाबाद से भेज दिया जाता था जिसकों हम लोग अपने तीन मोबाइल आईफोन मे लगाकरअनवेरिफाईड व्यक्तियों को HUBYPRO-PAXFUL-BINANCE क्रिप्टो एक्सचेंन्ज के माध्यम से 20% अधिक दाम पर सेल करके लाभ कमाते है।

यह खाते दो से तीन दिनों मे फ्रीज हो जाते हैं। हम लोग लाभ के पैसों को अपने तथा परिवार के एकाउंट मे ट्रान्सफर कर लेते है । अलग अलग खातों से ट्रांजैक्शन करने से किसी एजेंसी की नज़रों में नहीं आते थे और हम लोगों को टैक्स भी नहीं देना पड़ता था |पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कोटक बैंक के 06 अदद फर्जी बैंक एकाउंट मय एमपीन व एटीएम पासवर्ड 04 लाख 50 हजार रूपये नगद 11 अदद विभिन्न बैंकों के एटीएम, 05 अदद मोबाईल फोन,08 अदद चेकबुक, 01 मोटर साईकिल,
14 अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल सिम बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दी जानकारी।

Reported By :-  Dharamveer Gupta

Published By :- Vishal Mishra