हाईटेक जालसाज गिरफ्तार लाखों का सामान हुआ बरामद

CRIME UP Special News

लखनऊ(जनमत).अमेजॉन कम्पनी की शिकायत पर हजरतगंज के साइबर सेल व पुलिस ने मिलकर अमेजॉन कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ये चारों आरोपी अमेजोन कम्पनी को काफी दिनों से चूना लगा रहे थे, पकड़े गए चारो आरोपी काफी पढ़े लिखे है। एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यह चारों अभियुक्त अमेजॉन से कीमती सामान मगाते थे और उसी पैकेट में डुप्लीकेट व टूटा पुराना समान भर कंपनी को वापस कर देते था क्योंकि कंपनी की पॉलिसी है कि अगर कस्टमर को सामान पसंद नहीं आता है तो वह सामान को वापस किया जा सकता है|

इसी का फायदा उठाकर यह चारों अभियुक्त अलग अलग शहरों में अमेजॉन से ऑनलाइन सामान मगाते थे और कुछ ही दिनो मे खराब कंप्लेंन कर उसे वापस कर देते थे जिसको को लेकर ऐमेज़ॉन के अधिकारियों ने हजरतगंज कोतवाली पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसको लेकर हजरतगंज पुलिस व साइबर सेल द्वारा गठित टीम ने इन चारों अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया वहीं एसएसपी पूर्वी ने बताया कि लगभग 15 से 20 लाख रुपए का सामान इन अभियुक्तों द्वारा पकड़ा गया है।।