लूट का झूठा नाटक खेला,एस.एस.पी ने किया खुलासा

CRIME UP Special News

अयोध्या (जनमत ):-जिस आदमी ने जरूरत के मौके पर 2 लाख रुपये उधार देखकर  भलमनसाहत दिखाएं उसे ही 2 लाख का चूना लगाने के लिए उधार लेने वाले ने अपने साथ लूट का झूठा नाटक खेल डाला| नाटक कामयाब भी रहा क्योंकि उधार देने वाले ने पैसे का तगादा करने के बजाय उसके साथ हुई वारदात का अफसोस जताया और उधार का तकादा भी रोक दिया इसपर अयोध्या पुलिस ने पूरे मामले में देर न करते हुए  अब लूट की रिपोर्ट लिखवाने वाले को ही जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है|

पूरा मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय राशि के पास का है।जहां 2 दिन पहले लूट की वारदात की सूचना पुलिस को मिली थी। महराजगंज थाना क्षेत्र में हुए इस वारदात के बाद पुलिस ने रिपोर्ट भी लिखी।इस  घटनाक्रम में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे के मुताबिक सरायराशी और राजेपुर के पास हुई 1 लाख 70 हजार की ल की सूचना झूठी निकली।एक व्यक्ति से उधार लिए गए दो लाख रुपये वापस न देना पड़े इसके लिए कथित पीड़ित ने ही दो लाख लूटे जाने का नाटक रचा।

पुलिस ने गहन छानबीन करने  के बाद 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर झूठी सूचना देने वाले काशीराम निवासी राजेपुर को जेल भेज दिया है।उनके मुताबिक , काशीराम ने पटरंगा केे हरिराम से दो लाख उधार लिए थे। वह बार बार पैसे मांग रहा था। मंगलवार को बैंक से पत्नी के खाते से 1 लाख 70 हजार निकाले और 30 हजार उसके पास पहले से थे। इसी को लेकर मंगलवार को उसने तीन बदमाशों द्वारा लूटे जाने की सूचना दे पुलिस को गुमराह किया।पुलिस ने उसके घर दबिश देकर रुपये भी बरामद कर लिए हैं|रुपयों को भूसे की ढेर में छिपा कर रखा था |

 विचार :- ख़राब ज़माने में पैसो की लेनदेन करते समय कुछ बातो का विशेष ध्यान  दे | उधार लेने वाला व्यक्ति पैसा न दे पाने की वजह से खुद ही घटना का रूप दे मामलों में फसते चले जा रहे | ऐसे में पैसे उसी को दे जिसपर भरोसा  हो न की बाहरी किसी भी अनजान व्यक्ति को | पैसे देने से पहले उसकी लिखित कार्यवाही कर ही पैसे उधर दे नहीं तो ये आपके भी साथ हो सकता है |

Reported by -Azam Khan 

Published By- Vishal Mishra