पॉकेट मनी कम पड़ने पर बेटे ने किया माँ-बाप का क़त्ल :-

CRIME UP Special News

पंजाब (जनमत ):- पंजाब के लुधियाना शहर के गुरु तेग बहादुर नगर में दंपति का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में दंपति के पुत्र को गिरफ्तार किया है| यह भी दावा किया है कि 18 हज़ार रुपये कम पड़ रहे थे  तो बेटे ने ही माता-पिता की हत्या कर दी|.पंजाब के लुधियाना शहर में एयरफोर्स के अवकाश प्राप्त अधिकारी 65 साल के भूपिंदर सिंह और उनकी 62 साल की पत्नी सुष्पिंदर कौर का शव उनके घर में ही पड़ा मिला था |

बुजुर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्या किए जाने की इस घटना का पंजाब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी की हत्या उनके बेटे ने ही करा दी |समाचार एजेंसी  के मुताबिक भूपिंदर सिंह और सुष्पिंदर कौर की हत्या को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि बेटे ने ही अपने माता-पिता की हत्या करा दी.

उन्होंने बताया कि भूपिंदर सिंह का बेटा हरमीत सिंह 18500 रुपये की पॉकेट मनी मिलने से संतुष्ट नहीं था. पॉकेट मनी कम पड़ रही थी जिसपर घुसे में आकर अपने ही माता-पिता की हत्या करा दी. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है|

उन्होंने बताया कि हरमीत और उसके सहयोगी बलविंदर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकि  दो अन्य आरोपि विकास गिल और सुनील मसीह की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है | पुलिस कमिश्नर के मुताबिक , भारतीय वायु सेना में ऑडिट ऑफिसर पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद भूपिंदर सिंह एक स्कूल चलाते थे. वे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के  लोगों के लिए 50 गज में मकान बनाकर बेचा करते थे.

Posted By- Vishal Mishra