पत्‍नी की डायरी और प्रेमी के साथ मिली फोटो ने सुलझाई,.. पति की हत्‍या की गुत्‍थी

CRIME UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- यूपी के गोरखपुर में प्रेमी के प्‍यार में पागल पत्‍नी ने रिश्‍तों को कलंकित कर दिया | उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया |पति एक दिन पहले ही विदेश से घर लौटा था | पत्‍नी ने पति को बियर पीने के बाद उसे खाने में नींद की गोलियाँ मिलाकर खिला दी | जब वो गहरी नींद में चला गया, तो उसने देर रात छत के रास्‍ते घुसे प्रेमी और उसके दोस्‍त के साथ मिलकर पति की बेरहमी से गला घोंटकर हत्‍या कर दी |

विदेश से लौटने के पहले ही उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्‍या की साजिश रच ली थी लेकिन पुलिस को मृतक के घर की छानबीन में मिली पत्‍नी की डायरी और प्रेमी के साथ मिली फोटो ने हत्‍या की गुत्‍थी से पर्दा उठा दिया |पुलिस ने पत्‍नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया | उसके साथी की तलाश कर रही है |

गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने सोमवार को व्‍हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया | उन्‍होंने बताया कि 7 मार्च की सुबह गीडा थानाक्षेत्र के मल्हीपुर में पोखरे के किनारे एक युवक की लाश मिली थी | उसकी पहचान रामानन्द विश्वकर्मा के रूप में हुई | पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही घटना के खुलासे में लग गई | पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई | साथ ही घटना स्थल पर कोई संघर्ष का निशान नहीं मिलने से किसी करीबी पर पुलिस का शक गया | पुलिस को शक हुआ कि उसकी हत्या कहीं और की गई है | वहीं मृतक एक दिन पहले ही दुबई से घर आया था | ऐसे में पुलिस को लगा कि उसके यहाँ आने की ज्यादा लोगों को जानकारी भी नहीं होगी |पुलिस का शक घर के अंदर और करीबियों पर टिक गया |

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के घर की तलाशी ली, तो वहाँ पत्नी के कमरे से एक डायरी मिली | डायरी में पत्नी ने पति से संबंध खराब होने की बात लिखी थी | डायरी में एक फोटो भी मिला, जिसमें पत्नी सीतांजली के साथ एक अन्य युवक दिख रहा है |  इस फोटो से पुलिस का शक यकीन में बदल गया और शक की सुई पत्‍नी पर आकर टिक गई | पुलिस को पत्‍नी के पास से प्रेग्नेंसी किट भी मिली | पुलिस ने पत्नी सीतांजलि से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया | रामानंद की शादी सितांजली से दिसंबर 2020 में हुई थी | फरवरी 2021 में रामानंद दुबई चला गया | पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं थे | इस बीच उसका प्रेम संबंध अपनी ननद के देवर बृजमोहन से हो गया | दोनों एक साथ रहना चाहते थे | दो महीने पहले ही पति को रास्ते से हटाने का प्लान पत्नी और उसके प्रेमी ने बना लिया था | इस प्लान में प्रेमी ने अपने बचपन के दोस्त को भी शामिल किया |

रात में पत्नी सीतांजलि ने पति को खाने में अल्प्रॉजोम की कई गोली मिलाकर खिला दी | साथ ही पति ने बियर भी पी रखी थी | जिससे वह गहरी नींद में सो गया. रात करीब एक बजे प्रेमी अपने साथी संग छत के रास्ते घर मे दाखिल हुआ. पत्नी सीतांजलि ने पति का पैर पकड़ा, साथी अभिषेक ने सीने पर लात रखी और प्रेमी बृजमोहन ने दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला | इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी लाश को रस्‍सी के सहारे छत से नीचे उतारा और गाँव के बाहर पोखरे में फेंक दिया |

पुलिस के मुताबिक रामानन्द की पत्नी सीतांजली का उसकी ननद के देवर बृजमोहन से प्रेम संबंध था | इसलिए उसने पति की हत्या करा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी सीतांजली और उसके प्रेमी ननदोई खजनी के रामपुर पांडेय के रहने वाले बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा, साड़ी, एक डायरी, महिला का प्रेमी संग एक फोटो और प्रेग्नेंसी किट बरामद किया है. पुलिस को मृतक का एक मोबाइल भी टूटी हालत में छत के नीचे गिरा मिला था | पुलिस फरार आरोपी बृजमोहन के बचपन के दोस्त अभिषेक की तलाश कर रही है |

एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि 6 मार्च की भोर में रामानंद दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट आया. प्रेमी बृजमोहन और अभिषेक भी लखनऊ पहुँच गए | जिस बस में मृतक गोरखपुर आने को सवार हुआ, उसी बस में वो दोनो भी बैठ गए | दोनों रास्ते में उसकी हत्या के मौके के तलाश में रहे, लेकिन सफल नहीं हुए | 6 मार्च की सुबह मृतक घर पहुँचा | पत्नी बार-बार उसे घर से बाहर कुछ खाने के सामान लाने के बहाने बाहर भेजती रही, जिससे उसका प्रेमी उसकी हत्या कर सके, लेकिन आरोपी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके |मृतक रामानंद दो साल से दुबई में कारपेंटर का काम करता रहा है | पत्नी सीतांजलि का प्रेमी बीटेक किया है और दिल्‍ली में रहता रहा है | हत्या के बाद प्रेमी और उसका साथी कानपुर तक साथ गए | वहाँ  से प्रेमी बृजमोहन दिल्ली चला गया और उसका दोस्त मध्यप्रदेश चला गया | एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्‍कार दिया है |

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra