इस फ़िल्म में अपनी भतीजी के साथ नज़र आयेगे बॉलीवुड के “ही-मैन”

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत):  8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे फिल्म अभिनेता और‍ निर्माता  धर्मेन्द्र का पूरा नाम  धरम सिंह देओल है वो 14 वी भारतीय लोकसभा के 2004 में,  भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से सांसद चुने गए। 1997 में हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिये उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है। धर्मेन्द्र ने अपने 60 साल लबे फ़िल्म करियर में लगभग 300 से जयादा फिल्मों की है| उम्होने अपने समय की तमाम टॉप की अभिनेत्रियो के साथ फिल्में की| उन्होंने रोमाटिक पारिवारिक, एक्शन,एक्शन कामेडी और खालिस कामेडी फिल्मे भी की लेकिन कभी भी उन्होंने हारर कामेडी या हारर फिल्मों में उन्हें नहीं लिया गया|

एक्शन फिल्मो में काम करते हुए लोग उन्हें “एक्शन किंग” और “ही-मैन” के नाम से पुकारते थे। उनका सबसे प्रशंसात्मक किरदार 1975 में आई फिल्म शोले  में दिखाई दिया धर्मेन्द्र के पिता स्कूल में हेडमास्टर थे| धर्मेन्द्र की 1996 में आई फ़िल्म “आतंक” को हारर फ़िल्म इस लिए कहा जा सकता है क्यू की इस फ़िल्म में शार्क के हमले  को भी जोड़ा गया था| जो हॉलीवुड फ़िल्म “जाज” से प्रेरित था| फूल और पत्थर (1966) में उनका एकल किरदार था, जो उनकी पहली एक्शन फिल्म भी थी और इसी फिल्म से लोग उन्हें एक्शन हीरो के नाम से पहचानने लगे थे और इसके बाद उन्होंने 1971 में आई एक्शन फिल्म मेरा गाँव मेरा देश की। वही धर्मेन्द्र की नई फ़िल्म “खली बली” की शूटिंग मुंबई के अलवा लखनऊ में भी होगी| इस फ़िल्म में धर्मेन्द्र ने एक मनोचिकित्सक की भूमिका की है|

इस फ़िल्म में उनके साथ “फूल और काटें” और फ़िल्म “रोजा” से मशहूर अभिनेत्री मधु की वापसी हो रही है| आप को बता दे की बहुत ही कम लोग ये बात जानते है की रिश्ते में धर्मेन्द्र मधु के फूफा लगते है| धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से अपनी घरेलू फिल्मों में लगे हुए है| धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों को फिल्मजगत में एक नई शुरुआत के लिए कई  फ़िल्में बनाईं, उन्होंने अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ फ़िल्म “बेताब” और “यमला पागल दिवाना” 1 और दूसरा भाग बनाया| धर्मेंद्र ने फ़िल्म “बरसात” में अपने छोटे बेटे बॉबी देओल को अवसर प्रदान किया। उन्होंने अपने भतीजे अभय देओल को भी फिल्म “सोचा  ना था” से लॉन्च किया। फ़िल्म “टेल मी ओ खुदा” में धर्मेंद्र ने अपनी बड़ी बेटी ऐशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी के साथ काम किया| उनकी सबसे सफलतम सह-कलाकारा उनकी पत्नी हेमा मालिनी थी|