सुर सामग्री को मिलेगा “डॉटर ऑफ द नेशन” का “खिताब”…

मनोरंजन

मनोरंजन जगत (जनमत) :- भारत रत्न से सम्मानित देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भारतीय फिल्म संगीत में सात दशक के अभूतपूर्व योगदान के लिए डॉटर ऑफ द नेशन का खिताब दिया जाएगा। केंद्र सरकार 28 सितंबर  को उनके  90वें जन्मदिवस   के अवसर पर इस सम्मान से सम्मानित करेगी. जानकारी के मुताबिक, इस खास  अवसर पर गीतकार और कवि प्रसून जोशी ने इनके लिए खास गीत भी है। लता मंगेशकर ने लगभग सभी भारतीय भाषाओँ में गीत गायें है और वर्षों तक बॉलीवुड पर एकक्षत्र राज भी किया है. इनकी मखमली आवाज के प्रशंसक सरहदों के मोहताज नहीं हैं, सात समंदर पार तक इनके गीतों के प्रशंसक मौजूद हैं. यह फेहरिस्त इतनी लम्बी है कि  भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी भी लता मंगेशकर के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं.

सुर सम्राज्ञी  ने पहला गाना मराठी फिल्म किती हसाल‘ (1942) के लिए रिकॉर्ड किया था, जिसे फाइनल कट से पहले हटा दिया गया था। 1943 में आई मराठी फिल्म गजाभाऊमें उन्होंने हिंदी सॉन्ग माता एक सपूत की दुनिया बदल देको आवाज दी। इसे उनका पहला सॉन्ग माना जाता है। लताजी को गायकी की दुनिया में अहम योगदान के लिए अब तक तीन नेशनल अवॉर्ड  मिल चुके हैं। भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण (1969), दादा साहब फाल्के (1989), पद्म विभूषण (1999) और भारत रत्न (2001) से भी सम्मानित किया है, सुरों की देवी लता लता जी को हमारी ओर से शुभकामनाएं ….