लेखपाल साहब ने ली 120 रुपये की “रिश्वत”…

Exclusive News UP Special News

हमीरपुर (जनमत) :- यूपी के हमीरपुर जिले की राठ तहसील से भ्रष्टाचार से जुडा एक मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक तहसील के एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे लेखपाल इकसठ खा और खसरा बनाने के नाम पर 120 रुपये की घूस लेता नज़र आ रहा है. दरअसल  राठ कोतवाली क्षेत्र के ओंता गाँव के निवासी योगेंद्र के मुताबिक वह अपने भाई देवेंद्र का इकसठ खा और खसरा बनवाने के लिए तहसील गए थे… वहाँ मौजूद क्षेत्र के लेखपाल ने इकसठ खा और खसरा बनाने के नाम पर पहले पाँच सौ रुपये की रिश्वत की मांग की…. जिसे देने से पीड़ित ने इनकार किया तो लेखपाल ने उनसे आखिरकार  एक सौ बीस रुपये की घूस ही ले ली।

जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अधिकारियों और कर्मचारियों से जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने की हिदायतें देते हैं वहीँ दूसरी तरफ मोटी तनख्वाह पाने वाले सरकारी कर्मचारी गरीबों से घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं इस मामले में तहसीलदार के मुताबिक  इकसठ खा और खसरा बनवाने में कोई पैसा नहीं लगता है। फिलहाल मामला संज्ञान में नही है यदि मामला संज्ञान में आता है तो सम्बंधित लेखपाल के विरुद्ध जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.