अखबार में विज्ञापन के जरिये तलाक़… तलाक़ … तलाक़

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- एक तरफ देश में तलाक के हैरान कर देने वाले मामले सामने आतें रहें हैं इसी बीच राजस्थान के चूरू जिले में तलाक का एक अजीबो गरीब  मामला सामने आया है . यहाँ पर पति ने अपनी पत्नी  विज्ञापन के जरिए तलाक देने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वहीँ इस मामले में 2 जनवरी को स्थानीय अखबार में प्रकाशित इस विज्ञापन में तीन बार तलाक शब्द लिखा था। विज्ञापन के अनुसार इस तलाक के प्रभावी होने की तारीख दो अप्रैल लिखी थी।

वहीँ इस मामले मे पीड़िता ने इसे दहेज से जुड़ा मामला बताया है। वहीँ पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि दहेज़ में गाडी न मिलने की वजह से उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. इसे लेकर पीड़िता के पक्ष वालों ने महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज करवाया है। वहीँ इस विज्ञापन में बताया गया था कि 5 जनवरी को विवाहिता के पास तलाक से जुड़ी नोटिस भेजी गई थी। लेकिन, जब उसने नोटिस लेने से इनकार कर दिया तो विज्ञापन के जरिए यह जानकारी सार्वजनिक कर दी गई. हालाँकि पत्नी ने पति पर दहेज़ न मिलने के वजह से ऐसा क़दम उठाये जाने की बात कही है.