अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर में होगा “विकास”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और उनके पाकिस्तान में बैठे आकाओं के बीच संपर्क टूट गया है लेकिन कश्मीरी लोगों के बीच कोई भी संपर्क बाधित नहीं हुआ है। यह कहना है थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का, उन्होंने चेन्नई में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर में विकास होगा और शांति आएगी। पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हम इससे निपटना जानते हैं।

वहीँ इस दौरान बताया कि हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे खुद को ऐसी स्थिति में रखना है और क्या कार्रवाई करनी है। हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम कर दिया जाए। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट में अपने आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया है। हमने एयर स्ट्राइक कर बालाकोट कैंप को नेस्तनाबूत कर दिया था लेकिन पाकिस्तान फिर से इस जगह पर आतंकी गतिविधियां करने लगा है। हमारी सेना हर हालत से निपटने के लिए तैयार है और सीमा को पार करने की कोशिश करने वाले आतंकियों को मार गिराया जाए.

Posted by- Ankush Pal