अब “राम” का काम हर हाल में होकर रहेगा…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत उदयपुर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय प्रशिक्षण शिविर के लिए उदयपुर प्रवास कर रहे हैं। वहीँ इस दौरान भागवत ने कहा कि हमें कहां से चलना है और कहा जाना है इस बात को ध्यान में रखते हुए देश में काम करना है। साथ ही बताया कि राम का काम करना है और राम का होकर रहेगा।

वहीँ इस दौरान उनसे पहले संत मुरारी बापू ने कहा था कि देश सदियों से राम के नाम का जाप करता रहा है। मगर आज देश ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहा है कि हमें राम का काम भी करना है। जब युवाओं के हाथों पर राम लिखा देखता हूं तो मुझे खुशी होती है।मुरारी बापू के बाद मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुरारी बापू ने जो संदेश दिया है उसे याद रखना है। हमें राम का काम करना है और यह काम होकर रहेगा।