अमेरिकी “रोमियो” से बढ़ेगी देश की “ताक़त”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ देश की सेना आधुनिकीकरण के ओर बढ़ रही है वहीँ सेना की ताक़त दिन दुगनी रात चौगनी की रफ़्तार से बढ़ रही है. अमेरिका ने 2.4 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर भारत को 24 बहुउपयोगी एचएच 60 ‘रोमियो’ सी हॉक हेलीकॉप्टर की बिक्री को मंजूरी दे दी है। लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित ये हेलीकॉप्टर पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना साधने में सक्षम हैं। ये हेलीकॉप्टर समुद्र में तलाश  और  बचाव कार्यों में भी उपयोगी हैं। 

आपको बता दे  कि भारत को पिछले एक दशक से ज्यादा समय से इन हंटर हेलीकॉप्टर की जरूरत थी। अमेरिकी प्रशासन ने कांग्रेस में अधिसूचित किया कि उसने 24 एमएच-60आर बहु उपयोगी हेलीकॉप्टरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। ये हेलीकॉप्टर भारतीय रक्षा बलों को सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध मिशन को सफलता से अंजाम देने में सक्षम बनाएंगे। इस प्रस्तावित बिक्री की मदद से भारत एवं अमेरिका के सामरिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी.