एक देश को छोड़कर सभी से हैं भारत के बेहतरीन “रिश्ते”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :– भारत का एक देश को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों का क्षेत्रीय सहयोग के मामले में बेहतरीन इतिहास रहा है और हाल फिलहाल सभी से अच्छे रिश्ते भी है। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने यह टिप्पणी भारत आर्थिक मंच के सत्र के दौरान पाकिस्तान और पड़ोसी देशों को लेकर की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए उसे खरी-खरी सुनाई है।  एस जयशंकर ने अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत की कोशिशों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बिना पाकिस्तान का लिए बिना कहा, ‘एक को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों का क्षेत्रीय सहयोग के मामले में बेहतरीन इतिहास रहा है।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘आप एक पल के लिए कश्मीर को अलग रख दें। आज हर किसी के साथ व्यापार, व्यवसाय और संपर्क बढ़ रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि अमेरिका के साथ बैठक में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने का मुद्दा सामने नहीं आया। । निश्चित रूप से, किसी न किसी स्तर पर, इसका प्रभाव पड़ेगा क्योंकि आप हर किसी को उस सहयोग से समृद्ध होते देखेंगे जब उनसे पूछा गया कि उस एक के साथ क्या गतिरोध बना रहेगा तो उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि एक दिन वह क्षेत्रीय सहयोग में शामिल होगा ।

Posted By :- Ankush Pal