विधानमंडल के विशेष सत्र में कई विधायकों ने बनाई अपनी अलग “पहचान”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विशेष सत्र में जहां विधायक गोरखनाथ बाबा ने साढ़े उन्नीस घंटे बिना उठने का रिकॉर्ड बनाया तो गोंडा के युवा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने आधुनिकता एवम् भारतीयता का बीच समन्वय स्थापित करते हुए सदन में धोती कुर्ता में टैबलेट से अपना संबोधन पूरा कर सदन में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित सीएम योगी आदित्यनाथ एवम् सभी साथियों का ध्यान आकर्षित किया। विशेष सत्र में विपक्ष के अधिकतर लोग भले ही शामिल न हुए हो लेकिन इस 36 घंटे चले सत्र में कई विधायको को खुलकर बोलने का अवसर मिला।

रायबरेली के हरचंदपुर से विधायक ने जनपद के विकास कार्यों के न होने की बात कही तो महिला विधायक मंजू त्यागी ने अपनी बात करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में केवल गन्ना बोया जाता है अन्य कोई विकास नहीं हो रहा। इसी के साथ शिवपाल सिंह यादव ने पुलिस कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्रों पर भ्रष्टाचार होने की बात कही। हाथरस से विधायक हरिशंकर ने बुनकरों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने की मांग किया। झखानिया के विधायक ने अपने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति न होने की बात कही। गाजीपुर से अलका राय ने पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सही कराने की मांग किया। गौरा विधानसभा के विधायक प्रभात वर्मा ने स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत योजना में सुधार की मांग किया। विधायक महादेव रवि सोनकर ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज उठाया तो धोती कुर्ता पहन कर आए युवा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने टैबलेट देखकर अपनी बात रखी।

इसी बीच ऐसे विधायक भी मौजूद रहे जो लगातार साढ़े 19 घंटे के बाद नंबर आने पर ही अपनी सीट से उठे। सत्र में ऐसे विधायको की चर्चा पूरे सदन में दिखने को मिली। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोरखनाथ बाबा सुबह 11 बजे से अपनी सीट पर बैठ कर सत्र का हिस्सा बने रहे जब विधायक गोरखनाथ का बोलने का अवसर सुबह आया तभी सीट से उठे।