“पाक” के कब्जे में “हिन्दुस्तानी ” पायलट…..

देश – विदेश

देश –विदेश (जनमत) :- जहाँ एक ओर भारत ने  जहाँ पकिस्तान में आतंकी शिविरों को ख़त्म किया वहीँ दूसरी ओर  पकिस्तान ने भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद जहाँ एक ओर भारत ने  जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ दिया वहीँ इस दौरान पकिस्तान ने भारत  के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान  को अपने कब्जे में होने का दावा किया है. आपको बता दे कि बुधवार सुबह हवाई मुकाबले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मिग21 के कॉम्बैट पायलट ने पाकिस्तान के एफ16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

वहीँ बताया जा रहा है कि टकराव उस समय शुरू हुआ जब पाकिस्तान वायुसेना के विमान एलओसी पर सैन्य ठिकानों की तरफ बढ़ते हुए दिखे। वर्तमान पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे एफ16 विमान पर शॉर्ट रेंज वाली आर73 मिसाइल दागने में कामयाब रहे। इसी दौरान मिग21 ने एलओसी पार कर दिया। पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत की तरफ से दो मिग21 और सुखोई 30एमकेआई लड़ाकू विमानों का कॉम्बैट एयर पेट्रोल लांच किया गया।जिसके बाद उसे सर्वेस टू एयर मिसाइल या दूसरे किसी पाकिस्तानी विमान ने मार गिराया।