एक बार फिर आतंकी हमले से दहला “श्रीलंका”…

देश – विदेश

देश/विदेश – हाल ही में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए आतंकी हमले से पूरा विश्व स्तब्ध हो गया था. और  एक बार फिर श्रीलंका ने  आतंकी हमले का  दंश झेला. जानकारी के अनुसार 40 किमी पूर्व में पुगोड़ा शहर में धमाका होने की खबर आई है। वहीँ बताया जा रहा है कि इस शहर से धमाके की आवाज सुनाई दी है। आतंकी हमले की जांच की जा रही है। इस जांच में आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। अभी तक करीब 59 संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हमला करने के लिए चर्च और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया था। ईस्टर संडे पर हुए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों के बाद से यहां आपातकाल लगा हुआ है। पूरा देश हाई अलर्ट पर है।

माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने में इस संगठन का साथ स्थानीय इस्लामी संगठन तौहीद जमात ने दिया है। अभी तक मरने वालों की संख्या 359 पर पहुंच गई है। वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं। श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवान विजयवर्दने ने बुधवार को बताया था कि मृतकों में 39 विदेशी भी शामिल हैं।  मंगलवार को वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है, वहीँ श्रीलंका ने  आतंकियों की धरपकड़ में  कार्यवाही तेज कर दी है.