कारोबारी जगत में आई “गिरावट”…

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत) :- आज शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले लगातार चार कार्यदिवसों में शेयर बाजार में तेजी आई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 340.60 अंक यानी 0.69 फीसदी नीचे 49,161.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.60 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 14,850.75 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 फीसदी मजबूत हुआ।पिछले चार दिनों में निवेशकों की संपत्ति 6,44,760.45 करोड़ रुपये बढ़ गई थी।

वहीँ पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,248.90 अंक यानी 2.58 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान, पांच मई के बाद से चार कारोबारी सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,44,760.45 करोड़ रुपये बढ़कर दो करोड़ 13 लाख 28 हजार 685 करोड़ 05 लाख रुपये पर पहुंच गया। इसी के साथ ही कारोबारी जगत में अब गिरावट देखने को मिली है.

Published by:- Ankush Pal…